भतीजी की शादी का कार्ड देने गए थे दो सगे भाई, वापस लौटे दोनों के शव

पलवल में भतीजी की शादी का निमत्रंण पत्र देकर वापस घर लौट रहे दो बाइक सवार सगे भाईयों की तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर होने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। वहीं मौके पर पहुंची होड़ल थाना पुलिस ने मृतकों के चचेरे भाई की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालाक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भतीजी की शादी का निमत्रंण पत्र देने के लिए पीड़ित के ताऊ के लडक़े 32 वर्षीय नारायण उर्फ संजय और 24 वर्षीय सुभाष वीरवार को बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में गांव झिरका फिरोजपुर गए थे। शाम के समय नारायण और सुभाष निमत्रंण पत्र देकर वापस गांव आ रहे थे। तो रात के करीब सात बजकर 50 मिनट पर जब वे होड़ल स्थित धान मील के समीप पहुंचे। तो सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनको सीधी टक्कर मार दी। वहींं पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।