मामूली कहासुनी के बाद जींद में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

जींद में बदमाशों के हौंसले बुलंद है और दिनदहाड़े हत्या की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। मामला जींद के बीबीपुर गांव का है। यहां पर मामूली कहासुनी में शराब ठेकेदार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक शराब के ठेकेदारी में हिस्सेदार था और मामूली कहासुनी हुई थी जिसके बाद युवक को गोली मार दी। मृतक युवक सुखबीर उर्फ सोनू की उम्र 34 वर्ष थी और बीबीपुर गांव का रहने वाला था।
युवक की हत्या का आरोप गांव और बाहर के कुछ लोगों पर लगाया है वहीं घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
गांव बीबीपुर निवासी रविंद्र उर्फ बुच्चा ने आरोप पर गांव बिल्कुल निवासी सौरव, काला, साहिल व गांव बिरौली निवासी मर्द, गांव घिमाना निवासी दिनेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। गांव बीबीपुर में बदमाश कार से आए और बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद उसके भाई सुखबीर उर्फ सोनू की हत्या कर दी।