कार में ले जा रहे थे 100 किलो डोडा पोस्त, पुलिस के रोकने के बावजूद भी नहीं रुके, दोनों गिरफ्तार

फतेहाबाद पुलिस ने रविवार रात को गश्त के दौरान दो आरोपियों को 100 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ पकड़ा है। दोनों आरोपी कार में सवार थे। पुलिस ने रुकवाया तो देखकर भागने लगे। पकड़े जाने पर कार की तलाशी ली गई तो नशा तस्करी का खुलासा हुआ। दोनों पर नशा तस्करी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि स्पेशल स्टाफ फतेहाबाद के एएसआई हरपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मल्लड़ गांव के बस अड्डे पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। उन्होंने चैकिंग के लिए रुकवाने का इशारा किया तो कार चालकों ने गाड़ी भगा ली।
कुछ दूरी पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। जब कार की तलाशी ली गई तो अंदर 5 कट्टे डोडा पोस्त मिला। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कृष्ण निवासी गांव दौलतपुर व देवीलाल निवासी गांव तामसपुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।