घर के पास चौराहे पर खड़े शख्स की 3 गोलियां मारकर हत्या, गांव के ही युवक पर मामला दर्ज

सोनीपत.सोनीपत का गांव पीपली खेड़ा गोलियों की गूंज से दहल उठा। यहां एक शख्स की 3 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। शख्स की हत्या पैसों के लेनदेन को लेकर की गई है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सोनीपत के गांव पीपली खेड़ा में रोहतास अपने घर के पास चौराहे पर गांव के कुछ व्यक्तियों के साथ खड़ा था। इसी दौरान व्यक्ति पर पवन नाम के एक शख्स ने गोलियां चला दी। गोलियां लगने के बाद उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई और उसे दिल्ली के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि गांव के पवन नाम के युवक के साथ रोहतास का पैसों का लेनदेन था और कई बार उसे पहले भी धमकी दी जा चुकी थी।
इस बारे पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि रोहतास नाम के शख्स को गोलियां मारी गई हैं। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिजनों की शिकायत के आधार पर गांव के ही युवक पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।